बिलासपुर

नवरात्रि दीपावली पर बिलासपुर पुलिस ने दिया लोगो को उनके गुम हुई संपत्ति का तोहफा….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – वर्ष 2021 में लोगों के 400 से अधिक गुम मोबाइल को खोजकर बिलासपुर पुलिस ने उनके चेहरो पर मुस्कान लौटाई है,नवरात्रि और दीपावली पर एसपी ने उन लोगों को उनकी गुम हुई मोबाइल लौटकर तोहफा दिया है,अर्पण अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जिले व राज्यों 80 लाख रुपये से अधिक कीमत का मोबाइल खोज निकाला।

Advertisement

बिलासपुर पुलिस ने करीब 80 लाख के 400 गुम हुए मोबाइल को खोज कर उनके सही हकदार तक पहुंचाने का काम किया है. पुलिस ने अर्पण, एक उम्मीद कार्यक्रम के जरिए लोगों को साल 2021 में गुम हुई संपत्ति को लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया. पुलिस ने अलग-अलग जिले व राज्यों में दबिश देकर इन खोए हुए मोबाइल को बरामद किया है.कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने कहा कि, साल 2021 में सभी गुम व खोए हुए मोबाइल के आंकड़ों की जानकारी निकाली गई थी, जो चौकाने वाले थे,आज के समय में लोगों के लिए मोबाइल बहुत ही जरुरी उपकरण में शामिल हो चुका है. इसके जरिए उनके जरुरी कार्य भी प्रभावित होते हैं. इनके आंकडें निकालने के बाद उन्हें उनके मालिक तक वापस दिलाने के लिए अभियान चलाया गया.

Advertisement
Advertisement

साइबर सेल प्रभारी टीआई कलीम खान, टीआई प्रदीप आर्य, सायबर एक्सपर्ट प्रभाकर तिवारी, उप निरिक्षक सागर पाठक, एसआई मनोज नायक व अन्य ने अलग-अलग जिले व राज्यों से इन गुम हुए 400 मोबाइल को खोजा गया. जिनकी कीमत करीब 80 लाख के आसपास है. सोमवार को अर्पण अभियान के लिए मोबाइल के सही हकदारों को उनका मोबाइल लौटाया गया.

Advertisement

जनवरी में भी सायबर सेल की टीम ने 100 मोबाइल बरामद किया था. इन्हें उनके हकदारों तक पहुंचाया. मोबाइल पाकर लोगों ने कहा कि, उन्हें भी यह उम्मीद नहीं थी कि उनकी गुम व चोरी हुई संपत्ति और मोबाइल कभी मिलेगा. लेकिन, पुलिस ने विशेष कार्यक्रम करके उन्हें उनकी संपत्ति लौटाई है।

Advertisement
दीपक झा (एसपी बिलासपुर)

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button