बिलासपुर

मैग्नेटो मॉल के भूगोल बार में रविवार की रात हुआ हंगामा, बार के बाउंसर ने अधिकारी दंपत्ति के साथ की बेहूदगी और बदसलूकी…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर में नवधनकुबेरों का एक वर्ग ऐसा भी हो गया है कि जिसे न तो कानून कायदे की कोई परवाह है और न ही कानून का डंडा थामें पुलिस की। शहर के मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार के नियम के विरुद्ध देर तक चलाने का हल्ला पूरे शहर के कान तक तो पहुंचा है। लेकिन अधिकारियों को शायद इसकी जानकारी होने के बाद भी राजनैतिक वरदहस्त के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती। ऐसे ही नियम विरुद्ध चलने वाले मेग्नेटो के बार में कुछ वर्षों पूर्व गौरांग बाबडे नामक युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी ।इसके बाद भी संचालकों के रवैये में कोई बदलाव आता नहीं दिखता। यहां चल रहे भूगोल बार में रविवार की रात को अफसरों की पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में बिलासपुर शहर और जिले के कुछ जाने-माने पुलिस अधिकारी आमंत्रित किए गए थे। इस पार्टी में एक अधिकारी दंपति को पहुंचने में देर हो गई। ‌जब यह देर से वहां पहुंचे तो बाहर खड़े बाउंसर ने उन्हें भीतर जाने से रोका। यहां कुछ देर बहस होने पर पुलिस को भी जानकारी लगी। और वह सदल बल वहां जा पहुंची।

Advertisement
Advertisement

पुलिस को पहुंचे देख अधिकारी से बेहुदगी करने वाला बाउंसर मौके से फरार हो गया। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अधिकारी दम्पत्ति द्वारा अपना आई कार्ड दिखाने के बावजूद बाउंसर की अकड़ कम नहीं हुई और वह उनसे लगातार बदतमीजी करता रहा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस से बार मैनेजर अंकित दुबे को पकड़ा और थाने ले आई। यह भी पता चला है कि अधिकारी दंपत्ति के साथ पत्नी बेहूदगी का मामला होने के बावजूद पुलिस से जैसी झन्नाटे दार कार्रवाई की अपेक्षा थी इस मामले में वैसा कुछ नहीं किया गया। यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले का हल्ला रायपुर राजधानी तक जा पहुंचा। और वहां से रात को ही उच्चाधिकारियों के फोन आने लगे। तब पुलिस ने रस्मी सक्रियता दिखाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई f.i.r. रही हुई है। वही अधिकारी दंपत्ति से बेहुदगी और बदतमीजी करने वाला बाउंसर अभी तक फरार बताया जा रहा है। दरअसल, शहर में इन दिनों भूगोल बार सहित बार संचालकों की मनमानी चल रही है। ऐसा लगता है कि बार संचालकों को खुली छूट मिली हुई है। इसके चलते थानेदार व स्टाफ, भी बार में जाने से डरते हैं। पिछले कई महीनों से बार में देर रात तक जाम छलकने और खुली शराब बेचने की जानकारी है। इसके बाद भी पुलिस अफसर कोई कार्रवाई नहीं करते।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button