छत्तीसगढ़

मणिपुर में हिंसा के बीच बड़ी खबर, NDA सहयोगी KPA ने बीरेन सिंह से वापस लिया समर्थन

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा में अब तक करीब 160 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा हिंसा में दंगाइयों ने इंफाल पश्चिम जिले के लांगोल इलाके में 15 घरों को आग लगा दी और पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisement
Advertisement

राज्य में लगातार फैल रही जातिगत हिंसा के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट है कि एनडीए सहयोगी कुकी पीपुल्स एलायंस ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मणिपुर विधानसभा में कुकी पीपुल्स एलायंस के दो विधायक हैं।

Advertisement

एनडीए सहयोगी कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकलने का केपीए का फैसला ऐसे समय में आया है जब बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार हिंसा को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई है। इसके अलावा आगामी 21 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है।

Advertisement

कुकी समुदाय के विधायकों का किनारा

आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कुकी समुदाय से जुड़े विधायकों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि राज्य में हिंसा जैसे संगीन हालातों के मद्देनजर सत्र में उपस्थित होना किसी भी स्थिति में मुमकिन नहीं है। इसलिए विभिन्न दलों के कुकी समुदाय से जुड़े विधायक सत्र में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। मणिपुर की 60-सदस्यीय विधानसभा में कुकी-जोमी समुदाय के 10 विधायक हैं, जिनमें से सात भाजपा के, दो कुकी पीपुल्स एलायंस तथा एक निर्दलीय विधायक शामिल है।

केपीए अध्यक्ष का बयान

कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) के  ‘‘विधायकों के लिए इंफाल आना सुरक्षित नहीं होगा…थानलोन का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्ते से वहां बुरी तरह मारपीट की गयी, वह अब भी उपचार करा रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अगर विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार गारंटी दे और पर्याप्त कदम उठाए, तो इस चिंता से निपटा जा सकता है।’’

गौरतलब है कि मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें भड़क उठी थीं। आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने पर तनाव के बाद झड़पें हुईं। मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं। दूसरी ओर, नागा और कुकी जैसे आदिवासी आबादी का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं और पहाड़ी जिले में रहते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button