छत्तीसगढ़

रायपुर में ‘स्पीड डेटिंग’ के खिलाफ बजरंग दल का हंगामा,इवेंट  हुआ कैंसिल..

Advertisement

रायपुर : वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने से एक दिन पहले राजधानी रायपुर में बजरंग दल ने एक इवेंट को लेकर जमकर बवाल किया। VIP रोड स्थित फ्रीक्वेंसी कैफे में 7 और 11 फरवरी को अनजान लड़के और लकड़ियों को बुलाकर उनकी जान पहचान बढ़ाने और कपल बनने का इवेंट रखा गया था। इसे स्पीड डेटिंग नाम दिया गया।

Advertisement
Advertisement

इवेंट की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आयोजक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बजरंग दल की समझाइश के बाद कैफे संचालक ने माफी मांगते हुए इवेंट को ही कैंसिल कर दिया।

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से स्पीड डेटिंग के नाम से सोशल मीडिया में इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा था। यूथ के बीच में यह जमकर शेयर भी किया जा रहा था। इसमें कहा गया कि अगर आप रायपुर में सिंगल हैं तो अनजान से मिलकर अलग-अलग फन एक्टिविटी से उन्हें जान सकेंगे। बजरंग दल को सूचना मिलने के बाद अश्लील आयोजन का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं ने फ्रिक्वेंसी स्पोर्ट्स बार पहुंचकर इसका विरोध किया।

Advertisement

रवि वाधवानी ने बताया कि VIP रोड स्थित होटल फ्रीक्वेंसी में फूहड़ता वाला कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। इसकी खबर बजरंग दल महानगर रायपुर को पड़ी। बजरंग दल ने इस कार्यक्रम को बंद करने की चेतावनी दी। भविष्य में ऐसे आयोजन अगर कहीं पर होते हैं तो बजरंग दल इसका विरोध करेगा।

रायपुर महानगर बजरंग दल ने पदाधिकारी रवि वाधवानी ने शहर के इवेंट कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में किसी प्रकार के अश्लील या फूहड़ इवेंट किए जाएंगे तो उनके खिलाफ बजरंग दल अपना एक्शन लेगा और इसके जिम्मेदार खुद इवेंट के आयोजन करने वाले होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button