बिलासपुर

अरुण साव फहराएंगे झण्डा, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी….

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – बुधवार सुबह पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि का परेड कमाण्डरों से परिचय, पुरस्कार वितरण का अभ्यास किया गया।यहां उप मुख्यमंत्री अरूण साव 26 जनवरी को झंडा फहराएंगे।

Advertisement
Advertisement

प्रदेश में नई सरकार के नए जनप्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग जगह पर जाकर ध्वजारोहण किया जाएगा,जिसकी सूची शासन ने जारी कर दी है। बिलासपुर के हिस्से डिप्टी सीएम अरुण साव आए हैं उनके द्वारा यहां 26 जनवरी की सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पिछले 15 दिनों से तैयारी चल रही थी। बुधवार को इसका अंतिम रिहर्सल किया गया।

Advertisement

इस वर्ष स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुबह अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button