छत्तीसगढ़बिलासपुर

जोनल स्टेशन में 15 किलो गाँजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,जीआरपी के एंटी क्राइम यूनिट को मिली सफलता, आरपीएफ के ऑपरेशन नारकोस की खुली पोल…

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ सतीश साहू) :बिलासपुर : जीआरपी की एन्टी क्राइम टीम को फिर एक बार सफलता मिली है। टीम ने जोनल स्टेशन में जांच के दौरान 15 किलो गांजा जप्त किया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।

Advertisement
Advertisement

रेसुब द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ की टीम निष्क्रिय दिखाई दे रही है। लगातार जीआरपी की एन्टी क्राइम यूनिट ही नशे के सौदागरों की धरपकड़ करते दिख रही है। वही आरपीएफ की कई टीम गठित होने के बाद भी जोन समेत मंडल में कार्यवाही नाम मात्र की दिख रही है।

Advertisement

हाल ही में आरपीएफ की टीम ने गांजा के खिलाफ दो कार्यवाही की है जिसमे आरोपियों का अता पता ही नही है। लावारिस गाँजा की कार्यवाही कर टीम के सदस्यों ने जीआरपी के सुपुर्द किया है। ऐसा लग रहा है कि अब जीआरपी की एन्टी क्राइम यूनिट और आरपीएफ की टीम के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।

Advertisement

इसी कड़ी में जीआरपी की एन्टी क्राइम टीम के सदस्य बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म न. 04-05 में जांच कर रहे थे।तभी रायपुर छोर में बैठे एक व्यक्ति पर उनको सन्देह हुआ। जब उससे पूछताछ की गई तो वो हड़बड़ा गया और गोल मोल जवाब देने लगा।

तभी टीम के सदस्यों ने उसके बैग की तलासी ली तो उसके अंदर अलग अलग पैकेट में 15 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपि युवक ने अपना नाम विमलेश कच्छप पता-बदायू उ.प्र. बताया। उसने बताया कि गांजा विशाखापत्तनम से लेकर आया है और आगरा में खपाने के लिए जा रहा था। जब्त गांजे की क़ीमत लगभग तीन लाख रू आकी गई है।

जिसके विरुद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव प्र आर. विश्वनाथ चक्रवर्ती आर. अभिषेक माँझी व जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक  ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button