बिलासपुर

बैठक से नदारद दो अधिकारी हुए मंत्री की नाराजगी का शिकार.….


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – संभागीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने दो अधिकरियों को हेड क्वार्टर अटैच करने के निर्देश दिये। दरअसल कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में प्रवेश करते ही उन्होंने अधिकारियों को अपना परिचय देने कहा साथ ही उपसंचालक और जिला स्तर के अधिकारियों के अलावा अनावश्यक भीड़ कम करने कहा।

Advertisement

परिचय देते समय उपसंचालक स्तर के दो अधिकारियों की अनुपस्थिति की जानकारी लगी तो मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल उन्हें रायपुर हेड क्वार्टर अटैच करने का आदेश दिया। इससे सभा कक्ष में खलबली मच गई। अधिकारी बगले झांकने लगे। बैठक की शुरुआत में सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने मंत्री का स्वागत किया और चर्चा के विषय की जानकारी दी। इससे पहले बिलासपुर पहुचते ही छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा धर्मांतरण के नाम पर भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी जमीन तलाश रही है। उन्होंनें आरोप लगाते हुए कहा धर्मांतरण के घोर विरोधी रहे स्व दिलीप सिंह जूदेव की उसकी अपनी पार्टी ने उपेक्षा की है।

Advertisement


चर्चा के दौरान मंत्री श्री चौबे ने अपने विभिन्न विभागों में लंबित पदोन्नति और नयी भर्ती करने का संकेत दिया है। आगमन पर पार्टी नेता और विभागिय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ भवन में लोगों की भीड़ दिखाई दी।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button