बिलासपुर

पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में चल रहा अवैध कब्जे का खेल, पार्किंग के लिए छोड़ी गई जमीन पर सजने लगे दुकान..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में 24 विभाग हैं, लेकिन यहां फैली अव्यवस्था से किसी को कोई मतलब नहीं है। यहां बढ़ रहे अतिक्रमण और वाहनों की बेतरतीब पार्किग की वजह से यहां आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग परिसर धीरे – धीरे बेजा कब्जाधारियों के हवाले होता जा रहा है। अब तो यहां वाहन तक रखने की जगह नहीं बची है। कई कच्ची पक्की दुकानें बनाकर पार्किंग क्षेत्र को ही घेर लिया गया है। देखा जाए तो पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में 24 विभाग हैं। लेकिन यहां अव्यवस्था दूर करने की चिंता किसी अधिकारी को नहीं है । यहां बढ़ रहे अतिक्रमण और वाहनों की पार्किंग की वजह से जरूरत के काम की वजह से आए लोगों को परेशानी होती है । रास्तों में ही इतने वाहन खड़े कर दिए जाते हैं कि चलने के लिए जगह तक नहीं होती। लेकिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ पंजीयन विभाग की वजह से जुटती है। यहां आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। वर्तमान में यहां परेशानी वाहनों की पार्किंग को लेकर है।

अधिकारियों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती है क्योंकि कंपोजिट बिल्डिंग में पार्किंग के लिए जो खाली जगह छोड़ी गई है उसके 60 प्रतिशत हिस्से में बेजाकब्जा हो चुका है। ऐसे में अधिकारी अपनी गाड़ी मेन रोड में ही पार्क करके पैदल दफ्तर पहुंचते हैं। यही नही इस परिषर में एक भी अच्छा शौचालय और बाथरूम तक नहीं है जिसके चलते महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में व्यवस्था बनाने और संचालन के लिए एक समिति तो बनाई गई थी लेकिन समिति इस ओर ध्यान नही दे रही है। अब इस ओर कलेक्टर को ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button