गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

किसान पर मादा भालू और उसके दो शावकों ने किया हमला….घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन मंडल में आज दिशा मैदान के लिए घर के बाड़ी की तरफ गए किसान पर एक मादा भालू और उसके दो शावकों ने हमला कर दिया था। वहीं घटना में किसान को चोट आई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर किसान की हालत खतरे से बाहर बतलाई जा रही है।।

Advertisement

दरअसल पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है जहां पर सिलपहरी गांव के बांधाटोला के पास आज गाव के रहने वाले किसान मोहन सिंह दिशा मैदान के लिए निकले थे उसी दौरान सामने से एक मादा भालू अपने दो छोटे छोटे शावकों के साथ आ रही थी और मोहन का और तीनो भालुओं का आमने सामने हो गए और भालू ने मोहन पर हमला कर दिया जिसके बाद भी मोहन ने हिम्मत नही हरि और शोर मचाते रहा जिसके बाद मादा भालू अपने दोनो शावकों के साथ जंगल की ओर भाग गई।

इधर मोहन किसी तरह घर के नजदीक पहुंचा और आसपास के लोगो की नजर मोहन पर पड़ी और उन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद घायल खून से लथपथ मोहन को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं आपको बता दें कि लगातार जिले में भालू के हमले का शिकार की घटना आए दिन होते रहती है लेकिन इसके बावजूद भी भालू के संरक्षण के लिए वन विभाग किसी तरह का कार्य कर सकने में असमर्थ दिखाई देता है।

मरवाही में भालुओं के लिए जामवंत परियोजना शुरू की गई थी लेकिन अब तक इस परियोजना के लिए किसी तरह का कार्य शुरू नहीं किया गया है। यह कार्य खाली कागजों में ही दिखाई पड़ रही है। अब यह देखना होगा कि कब तक जामवंत परियोजना पर वन विभाग कार्य करने में सफल हो सकता है। वही यह तो आने वाला समय ही बताया कि इस जामवंत परियोजना में कितना कार्य होता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button