छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशीली दवाई का जखीरा बरामद…प्रतिबंधित दवाई की इतनी है कीमत…

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने आपरेशन निजात कार्यक्रम के तहत कार्रवाई कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब 1 लाख 60 से अधिक मात्रा में नशे का एम्पुल बरामद किया। आरोपी के पास से पुलिस ने बिक्री का रकम भी जब्त किया है।

Advertisement
Advertisement


सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के कुदुदण्ड में एक व्यक्ति गुपचुप तरीके से नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा है। अपने ठिकाने पर भारी मात्रा में नशे का सामान छिपाकर रखा है।

Advertisement


थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुदुदण्ड स्थित गुरूदयाल कश्यप पिता निर्मल के ठिकाने पर 23 जून की सुबह धावा बोला। मौके पर प्रतिबंधित नशीली दवा buprenorphine का जखीरा बरामद किया। बरामद 6400 नग buprenorphine दवाई की कीमत करीब160000 रूपयो से अधिक है।

Advertisement


सिविल लाइन पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से नकद 1500 रुपये भी बरामद किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी समेत एएसआई दीवान, प्रधान आरक्षक नरेंद डिक्सेना देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग,अजय साहू, भागीरथी और  स्टाफ के अन्य सदस्यों की अहम् और विशेष भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button