बिलासपुर

बिलासपुर के 52 हजयात्री वापस आए…..

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : रायपुर/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज 2023 के लिए राज्य से रवाना हुए हज यात्रियों का पहला काफिला आज फ्लाईनास की फ्लाइट नंबर XY-7610 से दोपहर 15.50 बजे नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। आज 326 हज यात्रियों के काफिले में 172 पुरुष एवम 154 महिला हज यात्री स्वदेश वापस हुए। जिसमे जिला बस्तर 5, बिलासपुर 52, दुर्ग 99, कोरिया 1, रायपुर 146, बलौदा बाजार 6, बेमेतरा 5, बालोद 8, बलरामपुर 4 से रवाना हुए हाजियों की वापसी हुई। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों की वापसी पर एयरपोर्ट में लगेज उपरांत प्रत्येक हज यात्री को 5 लीटर जम जम उपलब्ध कराया गया। एयरपोर्ट में ही हाजियों का गुलपोशी से राज्य हज कमेटी द्वारा इस्तकबाल किया गया। सभी हाजियों ने राज्य हज कमेटी की बेहतर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, विशेष रूप से आर डी ए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी/ सचिव साजिद मेमन, हज कमेटी सदस्य कारी अशफाक अंजुम, शमीम अख्तर, हाजी अब्दुल रज्जाक खान, मोहम्मद इमरान, अकबर बक्सी. मोहम्मद रियाज़ .अब्दुल असलम. मोहम्मद तनवीर .मोहम्मद यूसुफ एवम राज्य हज कमेटी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button