छत्तीसगढ़बिलासपुर

गांजे की तस्करी करते हुए 02 युवक गिरफ्तार 05 किलो गांजा सहित वाहन जप्त

(विजय दानिकर) : जिला बिलासपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने हेतु उप महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के निर्देश पर रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

जिस हेतु पतासाजी के लिए मुखबिर लगाये गये थे इसी तारतम्य में दिनांक 08.06.2022 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की पेण्ड्रा की ओर से दो युवक स्कूटी में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश करते बिलासपुर की ओर जा रहे है।

Advertisement
Advertisement

जो उक्त सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा भयहरण हनुमान मंदिर  ग्राम पोंडी के पास घेराबंदी कर पेण्ड्रा गौरेला की ओर से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे आरोपी (01)उमाशंकर राठौर पिता कमल सिंह राठौर उम्र 28 वर्ष साकिन पिपरखुंटी थाना गौरेला जिला जी.पी.एम एवं(02) ।

Advertisement

दीपक मार्को पिता लखन सिंह मार्को उम्र 20 वर्ष साकिन ठेंगाडाड थाना गौरेला जिला जी.पी.एम को पकड़ कर आरोपीयो के कब्जे से बोरी में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 किलोग्राम कीमती 85000/- रुपये तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन(Hero Destine)हीरो डेस्टिनी 125 काले रंग की क्रं CG सीजी10-ए जेड-1328 को जप्त कर आरोपी उमाशंकर राठौर एवं दीपक मार्कों के विरूद्ध अपराध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की गई मामले में अन्य तथ्यों पर जांच की जा रही है तथा दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगाl

Advertisement

नाम आरोपी:–
(01):—उमाशंकर राठौर पिता कमल सिंह राठौर उम्र 28 वर्ष साकिन पिपरखुंटी थाना गौरेला जिला जी.पी.एम

(02):—दीपक माकों पिता लखन सिंह मार्को उम्र 20 वर्ष
साकिन ठेंगाडाड थाना गौरेला जिला जी.पी.एम

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button