देश

क्या फिर से नीतीश कुमार और बीजेपी की राहें हो जाएंगी जुदा-जुदा..? संबंधों मे दरार.. तलाक के आसार

(शशि कोन्हेर) : क्या नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के बीच रिश्ते अब तक टूटने वाले हैं… अथवा क्या नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा को छोड़कर लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल से रिश्ते बनाकर सरकार चलाएंगे..? ये और इस तरह के ही बहुत से ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब संभवतः आज या फिर दो-चार दिनों में सबके सामने आ जाएगा।

Advertisement

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष लल्लन सिंह ने एक दिन पहले ही अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी का नाम लिए बगैर उस पर जिस तरह से ताबड़तोड़ हमले किए.. वह इसी बात पर इशारा कर रहे हैं कि अब इनके बीच तलाक कभी भी हो सकता है। वैसे तो बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच संबंधों की मिठास बीते कुछ महीने से कमजोर होती जा रही थी। लेकिन हाल ही में आरसीपीसी को लेकर बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते टूटने की नौबत दिखाई दे रही है।

Advertisement
Advertisement

नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा बार-बार सरकार की आलोचना से आजिज आ चुके हैं। नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार का दिल्ली न पहुंचना भी इस बात का संकेत है कि वह अब कभी भी भारतीय जनता पार्टी को पीठ दिखा सकते हैं। नीति आयोग की बैठक के अलावा द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद और निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई भोज से भी नीतीश कुमार ने दूरी बनाए रखी है।

Advertisement

बिहार विधानसभा में संख्या का गणित साफ बता रहा है कि अगर नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल का दामन पकड़ लेते हैं तो विधायकों का बहुमत उन्हें आसानी से मिल जाएगा।

Advertisement

इसी संदर्भ में आज से बिहार में विभिन्न पार्टियों के विधान मंडल की औचक बैठकों मैं होने वाली चर्चाओं और निष्कर्षों से भी इस बात का साफ इशारा मिल जाएगा कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार भाजपा के साथ रहते हैं या फिर तेजस्वी यादव से गलबहियां मिलाकर अपनी नई सरकार खड़ी करते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button