बिलासपुर

लाईन लगाने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, 16 स्टेशनों में जल्द ही लगेंगी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें….

बिलासपुर – रेल मंडल के 16 स्टेशनों में जल्द ही आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी। इन स्टेशनों में 29 मशीनें स्थापित करने की योजना है। इस पर कार्य शुरू हो गया है। यह सुविधा मिलते ही यात्रियों को जनरल टिकट काउंटर के बाहर कतार में खड़े होने की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। कोरोना संक्रमण की वजह से अभी जनरल टिकट काउंटर में भीड़ कम है।

Advertisement


यह टिकट वहीं यात्री ले रहे हैं, जिन्हें मेमू या पैसेंजर से यात्रा करनी है। एक्सप्रेस कोच में लगे जनरल कोच का रिजर्वेशन हो रहा है। आने वाले दिनों में जैसे ही स्थिति सामान्य होगी व्यवस्था पहले की तरह हो जाएगी। यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत जनरल श्रेणी के टिकट लेने में होती है। जब संक्रमण की दस्तक नहीं हुई थी, तब लंबी कतार के कारण हमेशा यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती थीं।

Advertisement
Advertisement


इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए ही रेल प्रशासन ने जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा देने की योजना बनाई है। यह योजना तीन से चार साल पुरानी है। इसलिए कुछ प्रमुख स्टेशनों में मशीनें लग चुकी हैं। हालांकि अभी कोरोना संक्रमण के चलते यह बंद पड़ी हैं। जितने स्टेशनों में मशीनें लग रही है, वह पूर्व में स्वीकृत मशीनें हैं।

Advertisement


उसलापुर स्टेशन में यह सुविधा पहली बार यात्रियों को मिलेगी। ऐसे ही कई स्टेशन है, जहां आटोमेटिकट मशीनें टिकट उगलेंगी। जिन स्टेशनों में मशीनें लगेंगी उनमें अकलतरा, नैला, बाराद्वार, खरसिया, अनूपपुर, पेंड्रारोड, कोतमा, अंबिकापुर आदि स्टेशन शामिल हैं।
स्मार्ट कार्ड, एटीएम की तरह लगाई जा रही स्मार्ट कार्ड आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से यात्री साधारण श्रेणी के टिकट खुद से निकाल सकते हैं। इसमें कम से कम 20 रुपये से अधिकतम पांच हजार रुपये तक रिचार्ज कराया जा सकता है। रेलवे की ओर से जारी किए जाने वाले कार्ड को यात्री द्वारा वेंडिंग मशीन पर टच करना होगा। इसके बाद मशीन की स्क्रीन पर सभी रेलवे स्टेशन व ट्रेनों की जानकारी आएगी। उसे भरना होगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button