बिलासपुर

VIDEO : बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन ने मुख्यमंत्री से पूछा..सभी सड़कों पर जगह-जगह गौमाताओं का डेरा.. कहां हैं गौठान…!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया मंदिर रतनपुर जाकर मां महामाया के दर्शन किए। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवाल किया कि क प्रदेश में 10% भी गौठान चल रहे हैं क्या..? श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं अकलतरा से नेशनल हाईवे होते हुए यहां आया हूं। रास्ते में हर 10 किलोमीटर पर सौ पचास गौमाताओं का झुंड डेरा जमाए दिखा। उन्होंने कहा कि इसे देखकर यह लगता है कि कहां है आखिर गौठान। क्या 10% भी चल रहे हैं। उन्होंने इसमें व्यापक भ्रष्टाचार की आशंका जताई।

Advertisement
Advertisement

श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 29 राज्यों में से अब मात्र 2 राज्यों में सिमट कर रह गई है। राजस्थान के अशोक गहलोत प्रकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में मुख्यमंत्री के पद को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से बड़ा माना जाता हो। उसके बारे में क्या कहा जा सकता है।

Advertisement

श्री अग्रवाल ने तंज किया कि मुख्यमंत्री हर दिन नई नई घोषणाएं कर रहे हैं। जबकि राज्य के पास पैसे ही नहीं है। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक नवरात्र के दौरान राजराजेश्वरी मां महामाया का दर्शन करने के लिए रतनपुर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा मां महामाया छत्तीसगढ़ की जनता को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।

Advertisement


पत्रकारों से बातचीत के पूर्व बिलासपुर पहुंचने पर श्री अग्रवाल का छत्तीसगढ़ भवन में उनके समर्थकों, सतीश पांडे राजेश सिंह बबलू खंडेलवाल मनोज भंडारी विवेक पांडे सुनील पंडा विक्रम निषाद सुधीर शुक्ला विवेक तिवारी शंकर में खानी प्रफुल्ल शर्मा ललित मखीजा भारत गुलाबानी और प्रवेश आदि ने भव्य स्वागत किया। बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के बाद श्री अग्रवाल मां महामाया का दर्शन करने के लिए रतनपुर रवाना हो गए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button