देश

बाहर से वेल्डिंग दुकान, अंदर हथियार ही हथियार….मिनीगन फैक्‍ट्री का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : शंभुगंज (बांका) – ओड़सामोड़-कसबा मुख्य सड़क पर वारसाबाद गांव के तलाब के पास मंगलवार की शाम एक वेल्डिंग दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

Advertisement

इसमें निर्मित एवं अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, पिस्टल बैरल 20, मैगजीन दो, सहित अन्य हथियार बनाने के कई औजारों को जब्त किया गया है। साथ ही एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है।

Advertisement
Advertisement

गिरफ्तारी में वेल्डिंग दुकान के संचालक दिनेश साह की पत्नी संजी देवी, मुंगेर जिले के हजरतगंज के मु फैजल, मु अफरोज, गुलजार पोखर के मु सुखिया एवं बरदह के मु नमीमउल्ला शामिल हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि बरदह अवैध हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा है।

Advertisement


एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि छापामारी में उक्त स्थान से निर्मित एक एवं अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 20 पिस्टल बैरल, दो मैगजीन, लेथ मशीन, ड्रि‍ल मशीन सहित अन्य कई सामान बरामद हुए हैं।

Advertisement


बताया कि कोलकाता पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। पूछताछ में युवक ने वारसाबाद से हथियार खरीदने की जानकारी दी थी।

उक्त युवक की निशानदेही पर एसपी डाॅ. सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसमें बांका के अलावा अमरपुर , फुल्लीडुमर एवं शंभुगज पुलिस ने संयुक्त रुप से वारसाबाद में दिनेश साह के वेल्डिंग दुकान में छापेमारी की।

इस क्रम में दुकान संचालक दिनेश साह फरार था। संचालक की पत्नी सहित पांच लोगों को दबोच लिया गया। वेल्डिंग दुकान के बाहर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि दुकान के अंदर बैठकर ही बाहर की गतिविधियों का पता चल सके।

छापामारी के दौरान बिजली नहीं रहने के कारण अंदर बैठे लोगों को पुलिस के आने की भनक नहीं लगी। इस क्रम में सभी एक साथ पकड़े गए। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलवक्त दुकान को सील कर दिया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button