बिलासपुर

देखिये वीडियो : कंपनी गार्डन में रविवार को सुबह 5 बजे चाकूबाजी, झूले के नाम से हुआ झगड़ा… मगरपारा के रघुराज यादव की जांघ में मारा चाकू

Advertisement

(शशि कोन्हेर के साथ महेश तिवारी) : बिलासपुर। आज तड़के सुबह 5 बजे जब बिलासपुर में अधिकांश लोग अपने बिस्तर में गहरी नींद में सोए हुए थे। और मॉर्निंग वाकर कंपनी गार्डन में तफरी कर रहे थे। ठीक उसी समय चांटीडीह के कुछ युवकों ने मिलकर रघुराज यादव पिता संतोष यादव नामक मगरपारा यादव मोहल्ला में रहने वाले 18 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की और उनमें से ही किसी ने रघुराज यादव के जांघ में चाकू मार दिया, जो उसकी जांघ में घुस गया।

Advertisement
Advertisement

ऐसा चाकू मारा गया जो जांघ से निकल ही नहीं पाया। और उसी हालत में लोग उसे सिम्स में ले गए। दुखद और तकलीफ की बात यह है कि सिविल लाइन थाने से जब इस बाबत पूछा गया तो वहां से जवाब मिला कि कंपनी गार्डन में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

Advertisement

युवक को मामूली खरोच आई है। जबकि घटना काफी दिन शक्ति और युवक की जांघ में चाकू ऐसा घुसा था कि निकल ही नहीं पा रहा था। घायल रघुराज यादव ने बताया कि कंपनी गार्डन में झूले के नाम से झगड़ा हुआ। और बड़ी संख्या में वहां मौजूद चांटीडीह के लड़कों ने उसके साथ मारपीट की तथा उन्हीं में से किसी ने उसकी जांघ में चाकू मार दिया। बीते कुछ अर्से से कंपनी गार्डन में असामाजिक तत्वों तथा अपराधी तत्वों का डेरा लगा रहता है। गार्डन में परिवार सहित अथवा अकेले आने जाने वाली शहर की लड़कियों और युवतियों तथा महिलाओं के साथ इनके द्वारा लगभग हर दिन छेड़खानी तथा अभद्र व्यवहार किया जाता है। ज्ञात हो कि पूर्व में कंपनी गार्डन में एक हत्या भी आपसी झगड़े के संदर्भ में हो चुकी है। सिविल लाइन थाने से कई बार कहा जा चुका है कि कंपनी गार्डन की भीड़भाड़ और वहां सुबह शाम अपराधी तत्वों तथा प्रेमी जोड़ों की भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। आज की घटना ने एक बार फिर यह बता दिया है कि अगर कंपनी गार्डन में आवारागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों और शोहदों पर काबू नहीं पाया गया तो किसी दिन यहां होने वाली कोई अप्रिय वारदात बिलासपुर शहर के माथे पर कलंक का टीका लगा जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button