बिलासपुर

VIDEO :विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज के पास खड़े पेड़ों की डालियों की छंटाई करने को कहा तो पीडब्ल्यूडी वालों ने पचासों साल पुराना पेड़ ही पूरी तरह काट दिया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए बने ध्वज स्टैंड के पास खड़े पेड़ों पर बैठने वाले पक्षियों की बीट के कारण ध्वज स्टैंड के चारों ओर गंदगी होने लगी थी। विगत दिनों छत्तीसगढ़ भवन में ठहरे प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राष्ट्रीय ध्वज के लिए बने ध्वज स्टैंड के चारों ओर पक्षियों की बीट और उससे हुई गंदगी देखी। तो उन्होंने इस गंदगी के लिए पीडब्ल्यूडी के वहां मौजूद अधिकारियों को खड़ी-खड़ी सुनाई और कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के चारों ओर साफ सफाई होनी चाहिए।।

जिस तरह की गंदगी दिख रही है वह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत एसडीएम को तलब किया और उनको (एसडीएम को) ध्वज स्टैंड के पास तक आ गई पेड़ों की डालियों को दिख कर कहा कि इन डालियों पर बैठे पक्षी ध्वज स्टैंड के चारों ओर गंदगी कर रहे हैं। इसलिए इन डालियों को थोड़ा-थोड़ा छांट दिया जाए। जिससे उनकी डालियां ध्वज स्टेण्ड से दूर ही रहें और उन पर बैठे पक्षी नीचे बस स्टैंड के चारों ओर गंदगी ना कर सकें। कायदे से इसके बाद लोक निर्माण विभाग तथा एसडीएम बिलासपुर को ध्वज स्टैंड के बाजू में खड़े पचासों साल पुराने पेड़ों की डालियों को छांट कर इस समस्या का निराकरण करना था लेकिन ऐसा करने की बजाय उन्होंने 50 साल पुराने पेड़ को पूरी तरह काट कर जमींदोज कर दिया। ऐसे विवेकवान अधिकारियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर के पुलिस मैदान में सम्मानित किया जाना चाहिए। (वीडियो – महेश तिवारी)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button