छत्तीसगढ़

17 मोटरसाइकिलों समेत दो अंतर्राज्यीय चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़ – पुलिस ने आसपास के सरहदी क्षेत्रों में बाइक चोरी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों से लगभग 750000 मूल्य की 17 बाइक सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और मध्यप्रदेश के सरहदी क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है इसके साथ ही थाना पटना क्षेत्र की तीन मोटर बाइक भी जप्त की गई है। इस तरह कुल 20 मोटर बाइक चोरी की जप्त की गई है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया जा रहा है। इसी दौरान मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से 12 अगस्त 2022 को सूचना मिली की 2 युवक चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार घुम रहे है।

मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ अमोल पिता अमर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी पेन्ड्रा जिला गौरला पेन्ड्रा मरवाही (छ.ग.) हा.मु. चनवारीडांड थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छग) एवं शन्नी दुबे पिता सुरेश दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 08 सरोवर मार्ग थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छग) बताया जिनके कब्जे से 17 नग मोटर सायकल अलग-अलग स्थानो से बरामद किया गया।

वाहनो के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार कर लिया गया। वाहनो से संबंधित कोई भी दस्तावेज नही होना बताने पर उनके कब्जे से कुल 17 नग दो पहिया वाहन (मोटर सायकल) कुल कीमत 7 लाख 40 हजार बरामद किया गया। इसके पूर्व भी आरोपी थाना मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, एवं पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही, सूरजपुर में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। आरोपियों के विरुद्ध धारा – 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सचिन सिंह थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, पुरूषोत्तम बघेल, आरक्षक प्रमोद यादव,जितेन्द्र ठाकुर, संजय कांत, राकेश शर्मा, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमार, सैनिक विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button