बिलासपुर

रद्द टिकट से यात्रा, जुर्माने के साथ किराया मांगने पर टीटीई से की हुज्जतबाजी, दोनों यात्री RPF के हवाले…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में दो यात्री रद्द टिकट से यात्रा करते पकड़े गए। जुर्माना को लेकर यात्री टीटीई के साथ हुज्जतबाजी करने लगे। बिलासपुर आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने जुर्माना भरा।

Advertisement

मामला रविवार का है। उडीसा सुंदरगढ़ निवासी रमेश किंडो और प्रशांत लकड़ा हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से अहमदाबाद जा रहे थे। जब टीटीई पी चक्रवर्ती टिकट जांचने एस-7 कोच मे पहुंचे तो इस दौरान अन्य यात्रियों की तरह इन दोनों से भी टिकट दिखाने के लिए कहा। उन्होंने जेब टिकट निकालकर दिखाया। उनके पास वेटिंग ई- टिकट थे। बर्थ कंफर्म नहीं होने पर ई- टिकट आटोमेटिक रद हो जाता है। इसलिए दोनों यात्री बेटिकट की श्रेणी में आ गए। टीटीई ने उनसे कहा कि जुर्माना के साथ टिकट बनवाना पड़ेगा, तभी वह यात्रा कर सकते हैं। टीटीई की यह बात सुनकर भड़क गए। टीटीई ने समझाया पर वो मानने की बजाय उलझने लगे। लिहाजा टीटीई ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। उस समय ट्रेन चांपा पहुंचने वाली थी। चांपा स्टेशन में उन्हें उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों अड़े रहे। इधर बिलासपुर आरपीएफ को जानकारी दी गई। इसके बाद आरपीएफ के जवान भी पहुंच गई। उन्हे थाने में लेकर आये।
 

Advertisement
Advertisement

आरपीएफ पोस्ट में भी वे बहस करने लगे। जिसके बाद टीटीई और दोनों यात्रियों को पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने  समझाया और कुछ देर उन्हें बिठाए रखा। आखिरकार दोनों को नियम से अनजान होने के कारण बेटिकट होने का अहसास हुआ इसके बाद उन्होंने फ़ाईन पटाया,जिसके बाद यात्रियों को छोड़ा गया। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट में गहमागहमी का माहौल था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button