छत्तीसगढ़

पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में मना कुल उत्सव….

Advertisement

बिलासपुर – पंडित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में गुरुवार 21 दिसंबर को पण्डित सुन्दरलाल शर्मा जी की जयंती व कुल उत्सव 2023 मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. ए. डी. एन. बाजपेयी व विशिष्ट वक्ता यूजीसी डेब के उप-सचिव विनोद सिंह यादव जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पण्डित सुंदरलाल शर्मा विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने की।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विधानसभा सत्र के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके, उन्होंने दुरभाष के माध्यम से अपना बधाई संदेश विश्वविद्यालय को भेजा।

Advertisement

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में पंडित सुन्दरलाल शर्मा जी की जयंती एवं कुल उत्सव 2023 मनाया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय स्थित पण्डित सुन्दरलाल शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, तत्पश्चात, कुल उत्सव का आयोजन हुआ। विश्विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक,कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

Advertisement

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित सुन्दरलाल शर्मा जी को याद किया व विश्विद्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – पंडित सुन्दरलाल शर्मा जी एक कवि, सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवक, इतिहासकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। पंडित सुंदर लाल शर्मा जी ने राष्ट्रीय कृषक आंदोलन, मद्यनिषेध, आदिवासी आंदोलन, स्वदेशी आंदोलन  जुड़े और स्वतंत्रता के यज्ञवेदी पर अपना सब कुछ अर्पित कर दिया। व हम सब के लिए एक प्रेरणा हैं, उनके नाम पर समर्पित ये विश्विद्यालय का भी यही संकल्प हैं कि यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक छात्र-छात्राएं उनको अपना प्रेरक मानकर उनके दिखाए राह पर चले।

यूजीसी डेब के उप सचिव विनोद सिंह यादव जी ने “मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन” विषय पर बहुमूल्य ज्ञान साझा किया। मुख्य वक्ता अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. ए. डी. एन. बाजपेयी जी ने पंडित सुंदरलाल शर्मा जी को प्रेरणा मान्ते हुए सामाजिक समरसता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अपने विचार विश्वविद्यालय के साथ साझा किया ।

कार्यक्रम में विश्विद्यालय की कुलसचिव डॉ. इंदु अनंत, प्रो. शोभित बाजपेयी, मनीष श्रीवास्तव, अन्नू भाई सोनी, हरिश्चंद्र शर्मा, उचित सुध, ओमप्रकाश बर्थरे, एच एस होता,  शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button