बिलासपुर

ढेका में दहशतगर्दी फैलाने वाले बदमाश युवकों के खिलाफ, तोरवा पुलिस ने की कार्रवाई, गणेश विसर्जन के दौरान किया था जानलेवा हमला….

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – ढेका मे गणेश विसर्जन के दौरान, यूवको से मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मुकेश धीरज पिता संजय धीरज और चंद्रशेन धीरज और उसके साथियों ने बाल गणेश उत्सव समिति के लोगों पर जानलेवा हमला किया था.

आदतन अपराधियों ने राहुल किराना दुकान के सामने पहुंचकर घातक हथियार लाठी डंडा, रॉड, बत्ता से लैस होकर जानलेवा हमला कर प्रार्थी सुरेश मौर्य एवं उसके दोस्त विष्णु विश्वकर्मा, अमर मौर्य, संजू मिश्रा, ऋषभ मौर्य , मुकेश विश्वकर्मा विश्वा विश्वकर्मा, अनिल बघेल, सोनू विश्वकर्मा, तमन बघेल, राहुल मौर्य, सौरभ मौर्य, अभिषेक मोर्य, विशाल मौर्य, हरि गोड, रिंकू निषाद एवं अन्य लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना दिनांक को पुलिस ने आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे, रितेश धीरज,श्याम बंजारे को गिरफतार कर जेल भेज दिया था. घटना के अन्य आरोपी फरार थे. जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया.

आरोपी मुकेश धीरज पिता संजय धीरज के खिलाफ तोरवा थाने में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला है दर्ज :- आदतन अपराधी मुकेश धीरज ने अपने साथी अभिषेक धीरज के साथ मिलाकर क्षेत्र के ही रहने वाले टीकम निषाद को पैसे के लिए इतना डराया धमकाया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मामले में तोरवा पुलिस ने दोनों आदतन अपराधियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था.

फ़ाइल फोटो :- थाना तोरवा (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला)

लालखदान में फैलाते है दहशतगर्दी :- बताया जा रहा है की मारपीट करने वाले सभी आरोपी क्षेत्र में दहशतगर्दी फैलाते है. अवैध वसूली लोगों से मारपीट, जमीनों पर कब्जा करना,नशे का कारोबार सब में उनकी भूमिका रहती है. ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करती है. लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button