देश

आज बहुमत परीक्षण से गुजरेगी, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार..रविवार रात उद्धव गुट को लगा एक और झटका

(शशि कोन्हेर) : एकनाथ शिंदे सरकार सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण से गुजरेगी। इससे ठीक पहले महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार रात को उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया। इससे सूबे की सियासत में नया मोड़ आ गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय की ओर से जारी पत्र में शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया है।

यही नहीं ठाकरे गुट के सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे खेमे के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधान भवन प्रशासन को विद्रोही विधायकों की ओर से 22 जून को एक पत्र मिला था। इस पत्र में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाने पर आपत्ति जताई गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय की ओर से रविवार रात को जारी पत्र में कहा गया है कि उक्‍त मसले की वैधता पर चर्चा की गई जिसके बाद उक्‍त फैसले लिए गए हैं। अध्यक्ष नार्वेकर ने पार्टी विधायक दल के नेता के रूप में शिवसेना विधायक अजय चौधरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया है। पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विधानसभा अध्‍यक्ष का यह कदम 16 विधायक वाले उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका है। अब उद्धव गुट विश्वास मत के लिए गोगावले की ओर से जारी व्हिप से बंधा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button