बिलासपुर

आज हिंदुओं की पितर पूजा, मातृ नवमी पर भी शहर को मिली बिजली कटौती की सजा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में विद्युत मंडल की लापरवाही का पानी अब सर के ऊपर से जा रहा है। रोज शहर में कभी भी और किसी भी समय इतने भी घंटों के लिए लाइट गोल होना आम हो गया है। हिंदुओं के त्योहारों पर तो विद्युत मंडल कुछ विशेष ही मेहरबान है। हिंदुओं का कोई भी त्यौहार हो और बिजली पोल ना हुई हो ऐसा बिलासपुर में नहीं होता। आज फिर मातृ नवमी पर दोपहर को ठीक 10:30 और 11:00 बजे जब पितर पूजा की जाती है। ठीक उसी समय से विद्युत मंडल ने बिजली गोल करने का नाटक कर यह बता दिया कि वह हिंदुओं के हर त्योहार पर्व पूजा पाठ और आराधना के मौके पर बिजली कटौती की मार जरूर करेगा। सुबह 10:30 बजे गोल हुई बिजली अभी 1:00 तक नहीं आई है। ‌बिलासपुर के जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने अपने अपने घर में डबल लाइन कनेक्शन ले रखा है। या फिर इन सभी के घर में जनरेटर लगे हुए हैं। इसलिए इन्हें विद्युत मंडल द्वारा जनता को बिजली कटौती के जरिए सताए जाने की कोई चिंता नहीं रहती। आज मातृ नवमी पर बिजली गोलकर विद्युत मंडल के बिलासपुर और विशेषकर गोंडपारा फीडर ने यह बता दिया है कि चाहे जो हो जाए वह सभी तीज त्योहारों पर बिजली गोल करने का अपना दुस्साहस बंद नहीं करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button