बिलासपुर

महिला मजदूर की मौत की गूंज राजधानी तक, यातायात सुगम बनाने आईजी ने ली वर्चुअल बैठक….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – महिला मजदूर की रोड एक्सीडेंट मे हुई मौत का शोर राजधानी मे भी गुंजा।डीजीपी ने सड़क दुर्घटना मे होने वाली मौतो क़ो लेकर कड़े कदम उठाने कहा है। आईजी रतन लाल डांगी ने सोमवार क़ो रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों और यातायात प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी ली और निर्देश दिए।

Advertisement

रविवार का दिन ब्लैक संडे रहा, जिले के अलग अलग स्थानों में हादसे मे हुई 8 लोगो की मृत्यु से सड़क खून से लाल हों गई।. डीजीपी ने प्रदेश मे बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने आवश्यक कदम उठाने कहा, आईजी रतन लाल डांगी ने सोमवार क़ो रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों और यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रोड एक्सीडेंनेट मे हुई मौतो का आकड़ा जाना,साथ हीं ऐसे ब्लैक स्पॉट क़ो चिन्हकित कर वहां सुरक्षा के उपाय जुटाने कहा गया,साथ हीं जगह जगह संकेतक चिन्ह भी लगाने निर्देश दिए गए. वही सड़को पर बल्डिंग मटेरियल रखने वालो के खिलाफ कारवाही के निर्देश दिए गए. वर्चुअल बैठक मे बिलासपुर एस एस पी पारुल माथुर, कोरबा एसपी भोज राम पटेल, जांजगीर चंपा, रायगढ़ एएसपी लखन पटले,एस पी डॉ अभिषेक पल्लव, जीपीएम एसपी त्रिलोक बंसल, मुंगेली एसपी डी आर अंचला और सभी जिले के यातायात प्रभारी शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement

आईजी ने स्कूल मे जाकर स्टूडेंट्स क़ो यातायात के नियमो की जानकारी देने और उन्हें यातायात के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए, साथ हीं नाबालिगो द्वारा बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर परिजनों क़ो बुलाकर समझाइस देने कहा गया.आईजी ने सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.बैठक के दौरान AIG दीपमाला कश्यप मौजूद रही.

Advertisement
आईजी ने ली वर्चुअल बैठक

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button