बिलासपुर

कांग्रेस ने नेहरू चौक पर किया… केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 7 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के किसान विरोधी बयान और छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान करने पर पुतला दहन किया गया।

Advertisement
Advertisement


इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने खैरगढ़ में छत्तीसगढ़ के किसानों को लेकर जो बयानबाजी किया है ,वह घोर निंदनीय है ,सीधा सीधा किसानों की कठिन मेहनत और परिश्रम को अपमानित किया है ,अध्यक्ष द्वय ने कहा उद्योगपति परस्त भाजपा के मंत्री जन विरोधी, किसान विरोधी ,मजदूर विरोधी ,गरीब विरोधी है ,उन्हें गरीबो को एक निवाला भी मिल जाये तो उनके पेट में दर्द होता है क्योंकि भाजपा एक पूंजीपति पार्टी है और इतिहास गवाह है कि लड़ाई गरीब और अमीरों केबीच की है ,कांग्रेस पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए लड़ती है और भाजपा उद्योगपतियों के खजाना भर्ती है।

Advertisement


अध्यक्ष द्वय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य का विरोध किया है ,प्रहलाद पटेल और भाजपा चाहती है कि किसान गरीब बना रहे ,और किसानों की जमीन उनके उद्योगपति मित्र खरीदते रहे ,भाजपा के 15 वर्षों के शासन काल मे 2100 समर्थन मूल्य ,300 बोनस का वादा करके डॉ रमन सिंह मुकर गए ,शायद रमन सिंह छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता को एक वोट की कीमत से ज्यादा नही समझते थे।

Advertisement


अध्यक्ष द्वय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 2500 समर्थन मूल्य में धान खरीद कर छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति मजबूत की है ,भूपेश सरकार की सारी योजनाये ग्रामीण बेस्ड है , गांव समृद्ध होगा तो छत्तीसगढ़ खुशहाल रहेगा ,
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय,जगदीश कौशिक, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, अनिल सिंह चौहान, शेख निजामुद्दीन दुलारे,,पिंकी बतरा,उतरा सक्सेना,रीता मजूमदार, रामदुलारे रजक,राजेन्द्र वर्मा, अनिल पांडेय, शाज़ी मैथ्यू,कमल गुप्ता चन्द्रहास केशरवानी,भजन गांधी,कमल डूसेजा,पुष्पेंद्र मिश्रा, निर्मल बतरा,विनय अग्रवाल,विनय वैद्य,पुनाराम कश्यप,मनोज शुक्ला,समीर शर्मा,मोहन जायसवाल, शहज़ादा,देवेंद्र मिश्रा,राजीव गुप्ता,चिंटू खान,हरमेंद्र शुक्ला,संजय यादव,कमलेश सोनी,रेखेन्द्र तिवारी,अनिल यादव,पवन वर्मा,फ़िरोज़ खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए। ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button