छत्तीसगढ़

80 हजार रुपए का कबाड़ पार करने वाले तीन आरोपियों को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाली एक महिला समेत दो दो फरार

(शशि कोन्हेर) :  बिलासपुर :  सरकंडा पुलिस ने कबाड़ चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन पर 250 किलो कॉपर प्राइस रेट 80000 रुपए और ₹10000 के लोहे के एंगल चैनल, आदि पार करने का आरोप है। इस मामले में जिन तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें तिफरा निवासी 30 वर्षीय सतीश यादव पिता रामअवतार यादव, दर्री घाट मस्तूरी निवासी 35 वर्षीय बबलू केवट पिता राधेश्याम केंवट,  और नाग नागिन तालाब सरकंडा में रहने वाला 30 वर्षीय प्रेम लाल पिता चेतराम विश्वकर्मा शामिल है।

Advertisement

पुलिस से मिली मामले की जानकारी के अनुसार एटमॉस्फेयर कॉलोनी सरकंडा में रहने वाले नीलेश श्रीवास्तव पिता कौशल श्रीवास्तव ने 22 अक्टूबर को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसकी किशोरी ट्रेडर्स नाम से स्वयं की फार्म ग्राम नंगोई में है। जिसमें मोटर रिवाइंडिंग का काम होता है। वो 20 अक्टूबर की रात्रि लगभग 11:00 बजे मेन दरवाजा बंद कर घर चले गए थे। 21 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे वर्कशॉप के कर्मचारी राहुल पुरी गोस्वामी जब वर्कशॉप पहुंचा तो उसका एक दरवाजा खुला हुआ था।

Advertisement
Advertisement

इसकी जानकारी मेरे कर्मचारी राहुल ने फोन पर देते हुए बताया था कि वर्कशाप में रखा हुआ  स्क्रैप वहां नहीं है।कोई चोरी कर लिया है। वर्कशॉप के बाहर के दरवाजे में लगे टीन के शेड को खोलकर कोई अज्ञात व्यक्ति वर्कशॉप में रखे कॉपर के लगभग 70 हजार रुपए के कॉपर के स्क्रैप और  बाहर रखें लोहे के चैनल एंगल तथा अन्य लोहे का कबाड़ (कीमत लगभग 10 हजार) चोरी कर पार कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले को विवेचना में लिया गया।

Advertisement

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बबलू केवट तांबे का सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसकी सूचना सूचना देने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में मार्गदर्शन किया और बबलू केवट को घेरा बंदी कर पकड़ा लिया । बबलू केवट ने पूछताछ में अपने साथी सतीश यादव और गोलू खान के साथ मिलकर चोरी करना और चोरी के सामान को मसानगंज  स्थित कबाड़ी शाहिदा बेगम एवं प्रेम लाल विश्वकर्मा के साथ बेचना बताए।

Advertisement

इसके आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले इन दोनों के ठिकाने से कबाड जब्त कर लिया गया। जबकि गोलू खान और शाहिदा बेगम फरार हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम साहू उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह महिला प्रधान आरक्षक सुनीता अजगल्ले, आरक्षक अविनाश कश्यप राहुल सिंह सोनू पाल भागवत चंद्राकर मनीष वाल्मीकि तदबीर सिंह, मुकेश शर्मा और शिव योगी का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button