बिलासपुर

इस विश्वविद्यालय में लगेगा तीन दिनों का लॉकडाउन….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – हाई कोर्ट के पुराने भवन में संचालित विवि का भवन जल्द खाली हो जाएगा, जो जिला प्रशासन को हैंडओवर होगा, आने वाले हफ्ते में विवि को 3 दिन के लिए आम लोगो के लिए बंद किया जाएगा, इस दौरान फ़ाइल शिफ्टिंग की कार्यवाही की जाएगी।

अटल बिहारी वाजपई विवि में 3 दिनों का लॉक डाउन लगने वाला है, यानी विवि को आम लोगो के लिए बंद किया जाएगा, इस दौरान पुराने भवन से नए भवन में फाइलों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी।विवि को आम लोगो के लिए 3 दिन बंद करने के लिए इस हफ्ते विधिवत अधिसूचना भी जारी की जाएगी, विवि में संचालित  प्रशासन, वित्त, अकादमी, भंडार, परीक्षा, गोपनीय, खेल, कुलपति और कुलसचिव कार्यालय से जुड़े फाइलों को सुरक्षित एक स्थान से दुसरे स्थान पर शिफ्ट करना बड़ी जवाबदारी है, 3 दिन बंद के दौरान, विवि से जुड़ी तमाम फाइलो को अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थित करेंगे, पुराना भवन खाली होने के बाद इसे जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा।कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने कहा कि इन तीन दिनों में विवि के सभी आंतरिक कार्य सुचारू रुप से चालू रहेंगे।

कोनी में बना नया भवन :- करीब 32 करोड़ रुपये खर्च कर बनाये गए अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बनकर तैयार है।कोनी में बने पांच मंजिला इमारत में सभी प्रकार की सुविधा है, 35000 हज़ार वर्ग फिट में अलग अलग विभागों और कार्यालय के साथ ही स्मार्ट क्लासेस बनाये गए है,करीब 32 करोड़ की लागत से इस नए भवन को पीडब्ल्यूडी ने बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button