बिलासपुर

रेलवे का कबाड़ बेचने वाले 3 गिरफ्तार, खरीदने वाले भी आये घेरे में….

(भूपेन्द्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेलवे सम्पत्ति चोरी करने और खरीदी करने वालो को बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने पकड़ा है,आरोपित लोगो के पास से चोरी का समान बरामद किया गया है,वही उन्हें रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया है।

आरपीएफ रेलवे सम्पत्ति की चोरी को लेकर सतर्क है। इसी कड़ी में बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट को एक बड़ी सफलता मिली है। जयरामनगर अकलतरा के बीच रेल संपत्ति चोरी होने की सूचना आरपीएफ की टीम को मिली,जिसके बाद टीम चोरों की तलाश में जुटी थी,इसी बीच आरपीएफ की टीम ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर कबाड़ी को भी रेल संपत्ति के साथ पकड़ा गया है।आरोपितों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के मार्गदर्शन में रेलवे संपत्ति की चोरी तथा उसे खरीदने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने को मुखबिर से सूचना मिली। अकलतरा के रहने वाले तीन लोग जयरामनगर साईड पर चैनल स्लीपर की चोरी किये है और तिफरा कालिका नगर के एक कबाड़ी को उन्होंने समान बेचा है। जिसके बाद आरपीएफ की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी,इस दौरान तीनो आरोपी को टीम ने गिरफ्तार किया है,वही चोरों के निशान दही पर कबाड़ी के दुकान में भी छापेमारी की गई जहाँ से उन्हें रेलवे का लोहा मिला।

आरपीएफ ने कबाड़ के दुकान से तीनों लोगो को पकड़ा है,वही उसके कब्जे से चोरी की रेलवे संपत्ति बरामद हुई। इसके अलावा कबाड़ दुकान संचालक अब तक फ़रार है उसकी तलास टीम के सदस्य कर रहे है, आरेपितों के खिलाफ 3 आर पी यू पी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और सभी को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया है।

बाईट – ऋषि शुक्ला, वरिष्ठ मंडल, सुरक्षा आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button