देश

ये मतदाताओं को रिझाने का नया पैंतरा..जगह जगह करा रहे हैं बिरयानी पार्टी

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मतदाताओं को लुभाने के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है। दरअसल लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और भोपाल में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए राज्य में बिरयानी पार्टी का आयोजन कर रही है।

Advertisement


विधानसभा चुनाव से पहले पैठ बनाने की कोशिश में
एआईएमआईएम के नेता और नरेला सीट से दावेदार पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कि लोग दावत में जा रहे हैं और अतिथि देवो भव के तहत स्वादिष्ट बिरयानी का स्वाद ले रहे हैं। निजामी ने दावा किया कि अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा में जहां 40 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं, वहां करीब 25 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

निजामी ने कहा कि हमारा प्रयास विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम से 10 लाख से अधिक सदस्य बनाने का है। लोग उत्साह के साथ ओवैसी के साथ जुड़ रहे हैं। हम नरेला में लोगों को शामिल करने के लिए बिरयानी दावत भी दे रहे हैं। साथ ही कहा रि हैदराबादी बिरयानी भारत में ओवैसी के बाद बहुत प्रसिद्ध है।

Advertisement

AIMIM ने मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का किया दावा

Advertisement


एआईएमआईएम के कई नेताओं का दावा है कि अब तक पार्टी ने मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम मध्य प्रदेश की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर जैसे शहरों में एआईएमआईएम के दावेदारों ने भी जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button