मुंगेली

जिले में चोरों का लगातार कहर जारी, 15 दिनों में 2 बड़े वारदातो को दिया अंजाम, पुलिस को अब तक नही मिला कोई सुराग, अपने घर का रखे विशेष ख्याल…

Advertisement

(मो. अलीम) : मुंगेली – सिटी कोतवाली थाना से चंद कदम की दूरी में पुराना बस स्टैंड में स्थित बालाजी फोटोकॉपी दुकान के संचालक राजेश पूरी गोस्वामी के सुने मकान में 23-24 तारीख की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, सुबह इसकी सूचना पड़ोसियों के द्वारा प्रार्थी को दिया गया जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस को घटना की जानकारी दिया जिसपर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर मकान का बारीकी से मुआयना किया गया वही घटना के सूचना मिलने पर जिले के SP डी आर आँचला एवँ SDOP तेजराम पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे वही SP के निर्देश पर डॉग स्क्वायड एवँ साईबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई,इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले बालाजी फोटोकॉपी के संचालक राजेश पूरी गोस्वामी के सुने मकान में 23-24 जुलाई के मध्य रात्रि प्रार्थी के सुने मकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद प्रार्थी के बताए अनुसार उनके मकान से करीब 12 तोला सोना,2 किलो चाँदी एवँ 50 हजार नगद रकम को चोरों ने चोरी कर लिया गया है जिसपर अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है
गौरतलब हो कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सचिपुरम कालोनी में एक ही रात में तीन घरों का ताला टूटा था तो वही सोनकर सिटी कालोनी में ठेकेदार राजकुमार वेंताल के सुने मकान में 14-15 के मध्य रात्रि को उनके सुने मकान से अज्ञात चोरों ने 41 तोला सोना,4 किलो चाँदी एवँ 2 लाख रुपये नगद की चोरी की घटना को अंजाम दिया था उक्त मामले में पुलिस के हाँथ अभीतक खाली है और नगर के मध्य स्थल में चोरों ने जिस तरह से चोरी की एक और घटना को अंजाम दिया है इससे ऐसा लग रहा है जैसे चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है,अब देखना होगा के नगर में हो रहे लगातार चोरी के इन मामलों में पुलिस कब तक अंकुश लगा पाती है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button