मुंगेली

मुंगेली में पहली बार मुस्लिम यूथ विंग ने किया इज्तेमाई सुन्नत का भव्य कार्यक्रम…20 बच्चो का हुआ सुन्नत…

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली / मुंगेली में मुस्लिम युवाओं की एकजुटता समाज को बेहतर कार्यों के साथ संगठित तरीके से आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। इसका उदाहरण तब सामने आया जब पहली बार समाज के युवाओं की टीम ने मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के बैनर तले स्थानीय समुदायिक भवन में इज्तेमाई सुन्नत (खतना) का आयोजन किया। अनुभवी खलीफा और विशेषज्ञों की निगरानी में अलग अलग जिलों से आए तकरीबन 20 बच्चो का सफलतापूर्वक सुन्नत किया गया। जिले में इज्तेमाई सुन्नत का यह पहला आयोजन था जिसमे सभी की मेहनत और एकजुटता से यह सफल हुआ। मुस्लिम यूथ विंग के सभी मेम्बर विगत कई दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे।इजतेमाई सुन्नत में बच्चो को निःशुल्क खतना के पहले उनको तैयार करके मस्जिद व अंजुमन कमेटी के साथ साथ इमाम साहब के द्वारा बच्चो की गुलपोशी व इस्तेकबाल करवाया गया।

।व्यवस्थित तरीके से युवाओं की टीम ने इस बड़े कार्य को अंजाम दिया।मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के सदस्यों के इस मेहनत की चर्चा हर तरफ हो रही है लोग उन्हें मुबारकबाद पेश कर रहे है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आने वाले दिनों में वो इसी तरह कुछ और भी कार्य करेंगे ताकि उसका लाभ समाज और कमजोर तबके को मिल सके। सुन्नत में पहुचे बच्चो को कमेटी के द्वारा मेडिकल सामग्री व जरूरत का समान भी दिया गया। बच्चो के परिजन जिन्होंने रोजा रखा था उनके लिए इफ्तार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के मुंगेली मुस्लिम यूथ विंग कमेटी के सभी मेम्बरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही…!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button