छत्तीसगढ़

कल बजट वाले दिन देश में लागू होंगे ये 6 बड़े बदलाव..

Advertisement

देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा यानी बजट  कल यानी1 फरवरी 2024 को पेश होने जा रहा है. इस दिन संसद में कई बड़े ऐलान होंगे, तो वहीं देश में इस तारीख से कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं. इनमें एलपीजी के दाम  से लेकर  फास्टटैग  और IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के नियम तक शामिल हैं, जिनका आम जनता पर सीधा असर होगा.

Advertisement
Advertisement

बजट वाले दिन जहां पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर होंगी, तो इसकी शुरुआत से पहले एलपीजी की कीमतों  में होने वाले बदलाव पर भी नजरें रहेंगी.

Advertisement

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आम आदमी के बजट में उतार-चढ़ाव करता है. देखने वाली बात होगी कि बजट के दिन एलपीजी पर राहत मिलती है, या फिर बड़ा झटका लगता है.

Advertisement

आज के समय में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने के लिए कस्टमर्स को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि घर बैठे मोबाइल पर एक क्लिक से ही ये काम झट से हो जाता है. इसके लिए IMPS मनी ट्रांसफर बेहतर विकल्प होता है. कल से जो दूसरा बड़ा बदलाव होने जा रहा है, वो इसी से जुड़ा हुआ है.

1 फरवरी 2024 से होने वाले बदलाव के तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  के मुताबिक, अब इसमें लाभार्थी  और IFSC कोड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने जनवरी में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया, जिसमें राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत निवेश किए गए धन की आंशिक निकासी के लिए दिशानिर्देशों दिया गया था. पेंशन निकाय ने स्पष्ट किया है कि ग्राहक केवल पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं. यह नियम 1 फरवरी से लागू किया जाएगा.

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि बिना केवाईसी वाले सभी फास्‍टैग को 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा.  1 फरवरी को यूजर्स को यह तय करना होगा कि उनके फास्‍टैग के लिए केवाईसी पूरा हो चुका है.  करीब 7 करोड़ FASTags जारी किए गए हैं, लेकिन केवल 4 करोड़ ही एक्टिव हैं. इसके अलावा 1.2 करोड़ डुप्लीकेट फास्टैग हैं.

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्‍पेशल एफडी (FD) जिसे ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ कहा जाता है, की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है. बैंक ने अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2024 कर दी थी. ऐसे में एफडी में पैसा लगाने वाले इसमें निवेश कर सकते हैं. इस एफडी की अवधि 444 दिन है और ब्‍याज दर  7.4% है और सुपर सीनियर के लिए 8.05 फीसदी है. इसके अलावा भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) वर्तमान में अपने कस्‍टमर के लिए होम लोन पर रियायतें दे रहा है. यह 65 बीपीएस तक कम की ब्‍याज पर होम लोन ऑफर कर रहा है. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और रियायतों की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है.

भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज में सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की अंतिम किस्‍त जारी करेगा. SGB 2023-24 सीरीज 4, 12 फरवरी को खुलेगी और 16 फरवरी 2024 को बंद होगी. वहीं इससे पहले वाली किस्‍त 18 दिसंबर को खुली थी और 22 दिसंबर को बंद हुई. इस किस्‍त के लिए केंद्रीय बैंक ने सोने का निर्गम मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया था.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button