छत्तीसगढ़बिलासपुर

चोरी के 17 टन कोयले से लदा ट्रक पकड़ाया दो आरोपी गिरफ्त में… ट्रक और जेसीबी जप्त…कोनी थाने का मामला

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा कोयला चौक पर सख्त निगरानी और कार्रवाई के आदेश के परिपालन में कोनी पुलिस के द्वारा नियमित गश्त और निगरानी का सिलसिला चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 22 अगस्त को कोनी पुलिस ने चोरी भरे कोयले से लदी ट्रक  (अनुमानित 25 लाख रुपए) और इस ट्रक में चोरी का कोयला भर रही श्री एक्सजेसी वाली एक जेसीबी जिसकी कीमत ₹2600000 बताई गई है जब तक की गई।

Advertisement

गश्त पर निकले कोनी पुलिस के दल को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनपुर रोड पर स्थित ग्राम गतौरी मैं अनिल बोरा के प्लाट में जेसीबी से एक ट्रक पर चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है। इस सूचना पर कटोरी के उक्त प्लाट में कोनी पुलिस की टीम तत्काल जा पहुंची। और वहां चोरी का कोयला ट्रक में लोड कराते हुए सुनील जायसवाल पिता जागेश्वर जायसवाल नोहटा थाना बिल्हा और विनोद यादव पिता तोफान सिंह यादव जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Advertisement
Advertisement

इनके पास कोयले की कोई बिल्टी अथवा अन्य कागजात नहीं मिले इस आधार पर कोनी पुलिस के द्वारा जेसीबी चालक सुनील जायसवाल के गवाहों के समक्ष दिए गए मेमोरेंडम कथन के आधार पर 17 टन कोयला और ट्रक तथा एक जेसीबी दोनों की कुल जुमला कीमत 51 लाख रुपए जप्त की गई। वही गतौरी मैं ही तीन-चार स्थानों पर कोयले का ढेर लावारिस हालत में पड़ा मिला।

Advertisement

इसका प्रतिवेदन जबकि पश्चात खनिज विभाग को भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद साहू आरक्षक समारू लगड़ा महादेव कुजू राकेश साहू चंद्रशेखर मरकाम संतोष ठाकुर और उमा शंकर पुर के पूरी तरह सक्रिय रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button