छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे स्टेशन में मोबाइल चोरी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे….

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर स्टेशन में लगातार गांजे की तस्करी के घटना सामने आ रही है रेलवे पुलिस के  द्वारा निरंतर कार्यवाही के बाद भी कोई न कोई पुलिस के हत्थे चढ़ता है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर के निर्देशन पर जीआरपी बिलासपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन की रोकथाम तथा अपराधों की रोकथाम की कार्यवाही पर आज दिनांक 06.01.2024 को स्टेशन चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा जो पुलिस को देखकर खिसकने का प्रयास कर रहा था।

Advertisement
Advertisement

जिसे घेराबंदी का पकड कर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा नाम पता अपना नाम दीपक देवागन पिता बोध राम देवागन उम्र 26 वर्ष पत्ता ग्राम खारमोरा, वार्ड 31 थाना रामपुर जिला कोरबा (छ.ग.) का रहने वाला बताया।

Advertisement

स्टेशन आने व भागने का कारण कडाई से पुछताछ करने पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर से एक यात्री का मोबाईल चोरी करना बताते हुए अपनी पेंट की जेब से निकाल कर पेंश करने पर एक इनफिनिक्स मॉडल हॉट 10 जिसका आईएमईआई नंबर 353008484685462, 353008484685470 किमती 7000/ रूपये का मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया।

Advertisement

उपरोक्त मोबाईल के मालमालिक का पता तलाश करने पर पता न चलने से इस्त० क० 01/24 धारा 41(1-4) जा०फौ०, 379 भादवि दिनांक 06.01 2024 के 13.00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

कच्चे माल में मुख्य भूमिका रेल पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डी.एन. फोटोग्राफर, सउनि तुलेन्द्र वर्मा, प्र.आर 16, आर 203, 07की अपराध अभिलेखों में महत्वपूर्ण पूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button