देश

बदलेगा मौसम का मिजाज….कड़ाके की ठंड के बीच होगी बारिश

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश का नया दौर आएगा और कुछ राज्यों में ओले भी गिरेंगे। यानी कि आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। उधर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से घना कोहरा छाया रहेगा। उसके बाद ही धीरे-धीरे इसमें कमी आ सकती है। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक और केरल में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 6 से 8 जनवरी के बीच घने से बहुत घना कोहरा पड़ेगा। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 7 जनवरी को ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6-10 जनवरी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 7 और 8 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलने वाला है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी, जबकि आठ जनवरी को कोल्ड डे के हालात रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई कमी नहीं आएगी, जबकि उसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है।


उत्तर पश्चिम भारत में आठ जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में भी 8 और 9 को तेज बारिश होगी और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है। राजस्थान की बात करें तो यहां 8 और 9 जनवरी को और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में 9 जनवरी को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button