बिलासपुर

विराट अपहरणकांड के पांचों आरोपियों को ताउम्र जेल, बड़ी माँ ने रची थी साजिश…..

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – 2019 के चर्चित विराट अपहरण के पांचो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. बालक विराट की बड़ी मां नीता सराफ ने अपहरण की साजिश परिचित अनिल सिंह के साथ मिलकर रची थी. शुक्रवार को प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार जायसवाल ने य़ह फैसला सुनाया.

Advertisement

उम्र कैद की सजा सुनने के बाद भी आरोपियों के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी वर्ष 2019 अप्रैल माह की 19 तारीख को सुनियोजित तरह से बालक विराट का कर्बला में उसके घर के पास खेलते समय अपहरण किया गया था इस सनसनीखेज अपहरण कांड की साजिश विराट की बड़ी मां नीता सराफ ने अनिल सिंह राजपुत के साथ मिलकर रची थी. अनिल ने अपने तीन साथियों हरे कृष्ण राय, सतीश शर्मा, और राज किशोर सिंह की मदद से साजिश को अंजाम दिया था. कुछ दिनो बाद यह जानकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई कि विराट का अपहरण उसकी बड़ी मां ने कराया हैं.

Advertisement
Advertisement

इस घटना के एक सप्ताह बाद विराट की सुरक्षित वापसी के साथ चारो आरोपी पकड़े जबकि फरार पांचवां आरोपी राजकिशोर कुछ समय बाद पुलिस की गिरफ्त में आया था. शुक्रवार को प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार जयसवाल ने पांचों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनायी. राजकिशोर इस समय जगदलपुर केंद्रीय जेल में हैं. सजा सुनाए जाने के बाद सरकारी वकील विनोद यादव जानकारी दी.

Advertisement


बेटे के अपहरणकर्ताओं को सज़ा के वक्त विवेक सराफ कोर्ट में मौजूद थे. घटना याद करते हुए उन्होंने कहा आज नहीं रोंगटे खड़े हो जाते हैं पुलिस और मीडिया के प्रति उन्होंने आभार जताया और कहा उन्हें माननीय कोर्ट के इसी फैसले का इंतजार था.

Advertisement


विराट अपहरण कांड के 3 साल बाद फैसला आया है. कर्ज की रकम अदा करने आरोपी बड़ी मां ने अपने मासूम बेटे का अपहरण कराया फिर अपहरणकर्ताओ के जरिए छह करोड़ की फिरौती मांगी थी. चर्चित मामले मे पुलिस के पुख्ता सबूतों की बिना पर कोर्ट ने य़ह यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button