मध्यप्रदेश

इंदौर में 7 लोगों को जिंदा जला देने वाली आग… शॉर्ट सर्किट से नहीं… वरन एक तरफा प्यार की आग थी..

(शशि कोन्हेर) :इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड में नया ट्विस्ट आ गया है. पुलिस के मुताबिक एकतरफा प्यार में सात लोगों की जान चली गई है. शुभम दीक्षित नाम के युवक ने एक युवती की शादी कहीं और तय हो जाने के चलते आग लगा दी थी. युवती जिस बिल्डिंग में रहती थी, युवक ने उसी बिल्डिंग में रखी उसकी गाड़ी को आग लगाई थी, लेकिन आग बिल्डिंग में फैल गई और 7 लोग मर गए. आगजनी में घायल युवती अस्पताल में भर्ती है. जबकि आरोपी युवक अभी फरार है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने ‘आजतक’ को इस बारे में जानकारी दी है.दरअसल, पहले खबर आई थी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. लेकिन पुलिस ने इस अग्निकांड का खुलासा कर दिया है.

Advertisement

तीन मंजिला बिल्डिंग में आग

Advertisement
Advertisement


गौरतलब है कि इंदौर में शुक्रवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. विजय नगर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई. शुरुआत में लगा कि ये शॉर्ट सर्किट का मामला है. आग इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा

Advertisement


दरअसल, चश्मदीदों ने देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उधर, आग की सूचना के बाद आसपास के मौजूद घरों और बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए.

5 लोग मृत अवस्था में मिले


मृतकों में ज्यादातर किराएदार थे. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर फाइटर और पुलिस के इमारत के अंदर जाने के बाद वहां 5 लोग मृत अवस्था में मिले. जबकि पांच घायलों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में घटी घटना पर जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. शिवराज ने मौत की खबर पर दुःख जताया.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button