बिलासपुर

शक्ति का पर्व नवरात्रि में जलेंगे रानी मंदिर में आस्था के दीप…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – क्वांर शारदीय नवरात्रि पर्व की व्यापक तैयारियां रानी मंदिर देवस्थानम जूना शहर में पूरी हो गई है। 07 अक्टूबर को सिद्धपीठ माँ गढ़ कालिका देवी (काली कुटी) में घट स्थापना एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से मनोकामना ज्योति कलश स्थापना के साथ देवी का दरबार सजेगा।जहाँ भक्तो को शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करना होगा।

Advertisement
Advertisement

रतनपुर कोटा रोड में स्थित रानी मंदिर काली कुटी में विराजित माँ गढ़ कालिका देवी का दरबार नवरात्र पर्व पर भक्तों के आस्था का केंद्र बना रहता है यहां पर माँ की आकर्षक मूर्ति एवं लोक मान्यता के चलते वर्ष भर मंदिर में विविध आयामों के तहत माता की पूजा अर्चना की जाती है। रानी मंदिर देवस्थानम के व्यवस्थापक राकेश निर्मलकर के बताया कि देवस्थानंम में प्राचीन कला की अनुपम कृति के रूप में माँ गढ़ कालिका देवी की प्रतिमा विराजित है काले पत्थरों से निर्मित मूर्ति माँ के स्वरूप को भव्य एवं आकर्षक बनाती है जो सिद्धि एवं जप तप का मुख्य केंद्र है वहीं काली कुटी मनोकामना सिद्धि एवं श्रद्धा का प्रमुख स्थान के रूप में जाना जाता है।लोक मान्यता है कि श्रद्धालु नवरात्र पर्व पर विशेष मनोकामना एवं शक्ति व सिद्धि प्राप्त करने के लिये जूनाशहर देवस्थानम पहुँचते है। शारदीय नवरात्र पर्व पर देवी अनुष्ठान वैदिक एवं पारंपरिक रूप से कन्या पूजन एवं विजय दशमी पर विशेष पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा । उन्होंने कहा की नवमी पूजन के पश्चात कन्या पूजन का अनुष्ठान करके कन्या को दैवी स्वरूप मानकर भक्तगण अपनी नवधा भक्ति एवं सेवा को माँ गढ़ कालिका के चरणों मे समर्पित करेंगे। नवरात्र की तैयारी में भक्तगण व समिति के सदस्य एवं जूना शहर के ग्रामवासी पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button