बलौदाबाजार

फरमाइशी गाने का विवाद हुआ हिंसक.. डीजे वाले ने बाराती को पीट-पीट कर मार डाला




(शशि कोन्हेर) : बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में शादी समारोह में हुए एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपियों का जुलूस शहर भर में निकाला गया। रविवार को डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने बारातियों और घरातियों की पिटाई कर दी थी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग भी शामिल है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 27 नवंबर की रात को नयन दास स्मृति परिसर बलौदाबाजार में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें मुंगेली जिले से बारात आई थी। शादी समारोह में शामिल लोगों के साथ मनपसंद गाना लगाने की फरमाइश पर डीजे बजाने वालों से वाद-विवाद होने लगा। इसके बाद डीजे (Disk Jockey) वाले ने अपने साथियों जिसमें आपराधिक किस्म के लड़के शामिल थे, उन्हें कार्यक्रम स्थल पर बुलाया। फिर इन्होंने नयनदास स्मृति स्थल के मुख्य दरवाजे को बंद कर घराती-बाराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की।

Advertisement
Advertisement



शादी कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने आरोपियों से ऐसा नहीं करने को लेकर समझाया भी, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। इसके बाद आरोपियों में शामिल करण बंजारे, पंकज बंजारे, पिंटू बंजारे ने अंदर घुसकर लाठी, डंडे, पत्थर और लोहे की रॉड से शादी स्थल में उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया। हमले में गणेश पाटले नाम के बुजुर्ग को गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं उनके नाती प्रियांशु पाटले ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके अलावा आरोपियों के हमले में कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतक गणेश पाटले (60 वर्ष) निवासी ग्राम भरवागुडा जिला मुंगेली का रहने वाला था। वो बारातियों में शामिल था।

Advertisement



इधर घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, एसडीओपी सुभाष दास, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक रोशन राजपूत, प्रधान आर राजेंद्र पाटिल समेत भारी संख्या में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल नयनदास स्मृति स्थल पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने घायलों को उचित इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार पहुंचाया।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 991/2022 IPC की धारा 342, 147, 148, 149, 294, 323, 427, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में घटनास्थल पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना कर दिया। इसके लिए जगह-जगह छापेमारी की गई। पुलिस ने सोमवार देर रात एक नाबालिग समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों के नाम – नितेश टंडन उर्फ निक्कू (29 वर्ष) निवासी लटुवा रोड बलौदाबाजार 02. पूनम कौशल उर्फ लल्लू (19 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 03. गिरीश टंडन उर्फ कलुवा (23 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 04. निखिल चेलक (21 वर्ष) निवासी नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार 05. लल्ला टंडन उर्फ रितेश टंडन (24 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 06. सागर बंजारे (20 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 07. टाइगर टंडन (18 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौबाजार 08. खिलेश्वर बांधे (23 वर्ष) निवासी मिशन परेसाभदेर बलौदाबाजार 09. पिंटू बंजारे (24 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार 10. मनोज बंजारे उर्फ मोन्टू (20 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 11. करण बंजारे (22 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार 12. पंकज बंजारे (19 वर्ष) निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार 13. राधे टंडन उर्फ सोमनाथ निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार 14. नाबालिग अपचारी लड़का

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button