देश

एनडीटीवी से प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने दिया इस्तीफा, अडानी के हाथ में कमान आते ही हुआ बदलाव

नई दिल्ली – एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों का इस्तीफा मंगलवार 29 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया और नए लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाया गया है.

Advertisement

दरअसल, न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण के लिए अडानी ग्रुप द्वारा लाए गए ओपन ऑफर के बीच कंपनी के डायरेक्टर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) से इस्तीफा दे दिया है. एनडीटीवी की ओर से मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई. प्रणय और राधिका के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह जिम्मेदारी सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और संथिल समिया चंगलवारयान निदेशक नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group ने एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. बता दें कि अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने इस साल अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button