बिलासपुर

आरक्षक ने अपने दुधमुहे बच्चे के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए, आईजी एसपी से की मदद की गुजारिश…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक हितेश जोशी के 4 महीने के बच्चे का लिवर ट्रांसप्लांट कराना बहुत जरूरी है. 22 लाख रुपए खर्च डॉक्टरों ने बताया है. इतनी भारी-भरकम राशि जुटा पाने में असमर्थ हितेश नें आईजी और एसएसपी के समक्ष गुजारिश की, शुक्रवार को आईजी के ऑनलाइन संवाद मे पहुचे हितेश और उसकी पत्नी की आंखें तब नम हो गई जब आईजी और एसएसपी ने तत्काल मदद का भरोसा दिलाया.

Advertisement

शुक्रवार को आईजी रतनलाल डांगी ने अपने मातहतों की समस्याएं व गुजारिश सुनी.सुबह 8 बजे पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मे सरकंडा थाने मे पदस्थ आरक्षक हितेश जोशी अपने 4 महीने के नन्हे बच्चे के साथ पहुंचा था. जन्म से ही लीवर मे परेशानी होने के कारण, नन्हा मिहिर हर पल जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. डॉक्टरो नें जल्द लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है. इसमें करीब 22 लाख रूपए का खर्च आएगा.हर तरफ उम्मीद टूट जाने के बाद. आरक्षक हितेश जोशी नें जब अपनी पीड़ा आईजी रतन लाल डांगी और एसएसपी पारुल माथुर को सुनाई तो अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दोनों अधिकारियो नें तत्काल मदद का भरोषा दिलाया.ऐसा सुनते ही हितेश और उसकी पत्नी स्वीकृती की खोई हुई मुस्कान वापस लौट आयी.

Advertisement
Advertisement
बाईट – हितेश जोशी (आरक्षक)

Advertisement

आर्थिक मदद मिलनें के बाद माँ पिता मे से एक का लिवर बच्चे को ट्रांसप्लांट किया जायेगा. अपने कलेजे के टुकड़े को हो रहे दर्द और तकलीफ को देख और महसूस कर हितेश और स्वीकृती सहम जाते है. आईजी एसएसपी के द्वारा विभाग से मदद दिलाने के बाद नन्हे मिहिर का उपचार सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली मे होगा.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button