छत्तीसगढ़

अन्नदाताओं की हितैषी है प्रदेश की भूपेश सरकार – गुलाब कमरो

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अंतर्गत विकासखंड मनेंद्रगढ़ में नहर में पत्थर की खुदाई, सीसी चैनल निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु साढ़े 4 करोड़ से भी अधिक की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक कमरो का प्रयास रंग लाया है नहरों की दशा सुधरने से खेतों को पानी मिलेगा और किसान खुशहाल होंगे।

Advertisement
Advertisement


राज्य शासन द्वारा एमसीबी जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ की शंकरगढ़ डायवर्सन योजना के मुख्य नहर में पत्थर की खुदाई एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 99 लाख73 हजार रूपए एवं विकासखंड मनेंद्रगढ़ की बिहिनाला व्यपवर्तन योजना में शीर्ष एवं नहर में सुधार कार्य हेतु 1 करोड़63 लाख 98 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। शंकरगढ़ डायवर्सन योजना के मुख्य नगर में प्रस्तावित कार्यों के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 450 हेक्टेयर में जहां 450 हेक्टयेर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं बिहिनाला व्यपवर्तन योजना में शीर्ष एवं नहर में सुधार कार्यों के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 160 हेक्टयर में 160 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। शासन ने योजना के कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि के अंतर्गत ही पूर्ण किए जाने सुनिश्चित करने को कहा है। क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्सना महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि इससे बंद पड़े नहरों की मरम्मत होगी जिससे खेती-किसानी में किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है। मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को लगातार सशक्त किया जा रहा है। राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button