छत्तीसगढ़

खूंटाघाट के टापू का होगा सौंदर्यीकरण-बगीचा, ग्लास हाउस एवं रेस्टारेंट का किया जाएगा निर्माण, अनेक  निर्माण कार्यों का हुआ भूमि पूजन…अटल श्रीवास्तव समेत अनेक रहे मौजूद

Advertisement

(शशि कोंनहेर) : बिलासपुर 10 मार्च। प्रदेश में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज खूंटाघाट जलाशय के (आईलैण्ड) द्वीप में ग्लास हाउस रेस्टारेंट, पर्यटन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव, छ.ग. टूरिज्म बोर्ड उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष श्री अरूण चौहान, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय, जिला स्तरीय पर्यटन समिति के सदस्य श्री आनंद जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

Advertisement
Advertisement


पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने बताया कि खूंटाघाट जलाशय में आईलैण्ड में राष्ट्रीय स्तर के ग्लास हाउस रेस्टारेंट एवं पब्लिक सुविधाओं का विकास कार्य हेतु छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राशि रूपये 2.95 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जो पर्यटकों के लिए काफी आकर्षक व अद्वितीय होगा।

Advertisement

इस ग्लास रेस्टॉरेंट में 50-60 लोगों की एक साथ बैठने की क्षमता होगी। उक्त निर्माण कार्याें के होने से खूंटाघाट में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी साथ ही साथ ग्लास हाउस रेस्टारेंट से जलाशय के चारों ओर विहंगम दृश्य के अवलोकन पर्यटकों को काफी सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

Advertisement

ग्लास हाउस रेस्टारेंट, पर्यटन विकास का निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग बिलासपुर के माध्यम से किया जाएगा। यह निर्माण पूर्णतः इको टूरिज्म के आधार पर होगा। पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सभी कार्य किए जायेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button