खेल

T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी कमान, केएल राहुल होंगे उप कप्तान

(शशि कोन्हेर) : T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय सेलेक्टर्स ने काफी माथापच्ची के बाद उन 15 खिलाड़ियों को चुना है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेले जाने वाले ICC इवेंट में अपने दमखम का लोहा मनवाते दिखेंगे।

Advertisement

जिनके कंधों पर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का बोझ होगा. उस इंतजार को खत्म करने की जिम्मेदारी होगी, जो पिछले 9 साल से बदस्तूर जारी है. टी20 विश्व कप के लिए चुनी टीम की बागडोर उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि, उप-कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. वहीं टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. उनकी हालिया फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे और कहा जा रहा था कि वह टीम से बाहर हो सकते हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Advertisement

चयनकर्ताओं ने हालांकि उन पर भरोसा बरकरार रखा है. साथ ही दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया है. मोहम्मद शमी को लेकर खबरें थी कि वह वापसी कर सकते हैं लेकिन टी20 विश्व कप की टीम में उन्हें चुना नहीं गया है.

Advertisement

टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों को कमान
टीम इंडिया ने आखिरी ICC खिताब साल 2013 में ही जीता था, जब उसने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से धोनी का दौर खत्म हुआ. विराट कोहली की कप्तानी का खेल भी खत्म हुआ. लेकिन, भारतीय टीम ICC खिताब को नहीं चूम सकी।

ऐसे में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनकी चुनी टीम पर अब पूरे देश की निगाहें जमीं हैं, इस उम्मीद के साथ कि वो लंबे चले आ रहे उस इंतजार को खत्म करेंगे. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे. लेकिन वह अब फिट हो गए हैं और टीम में वापस आ गए हैं.

T20 WC की टीम में सारे सितारों को जगह
टीम इंडिया के बड़े नाम वाले खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना पहले से ही तय था. और, वो अपनी जगह पक्की करने में कामयाब भी रहे हैं. ऐसे खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल के नाम शामिल हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो टीम के रेग्यूलर मेंबर हैं.

मोहम्मद शमी स्टैंडबाय में
चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. इनमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर के नाम शामिल हैं.

23 अक्टूबर को T20 WC में भारत का पहला मैच
T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी. ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा.

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button