बिलासपुर

शिक्षक दिवस पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी में किया शिक्षकों का सम्मान…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी ने 5 सितम्बर को कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति,भारतरत्न सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन की जयंती और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ” शिक्षक सम्मान कार्यक्रम ” आयोजित किया।जिसमें पांच शिक्षकों को मोमेंटो,शाल ,श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में जिन शिक्षकों का सम्मान किया गया उनमें सीएमडी महाविद्यालय की गणित विभागाध्यक्ष डॉ किरणलता अवस्थी ,बिलासा कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ कावेरी दाभड़कर ,मिशन स्कूल के प्राचार्य पी आर पाल सर ,अटल विश्वविद्यालय के शाररिक शिक्षा के डायरेक्टर सेवानिवृत डॉ एम एल चन्द्राकर, कुम्हारपारा स्कूल से सेवा निवृत्त शिक्षक और गायक लखन लाल देवांगन को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न, दार्शनिक सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन की जयंती को 1962 से पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ,शिक्षक दिवस हमे अपने गुरुजनो की याद दिलाता है और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देता है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि अभाव में रहते हुए भी समाज को जो देता है ,वह शिक्षक है। प्रोफे महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा कि शिक्षक समाज को अंधकार से आलोक की ओर ले जाता है। इतिहास गवाह है शिक्षको ने अनेक मौकों पर देश की दिशा बदल दी है। शिक्षक समाज मे फैली कुरूतियो , सामाजिक भेदभाव को ,समाप्त कर सामाजिक समरसता सक्षम होता है।, मझुवारा बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,,राजेन्द्र साहू,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सचिव महेश दुबे,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, एस एल रात्रे,एल्डर मेन सुभाष ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,महिला कांग्रेस की शिल्पी तिवारी,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, रीता मजूमदार,अंजू सोनी,बबिता दुबे,सावित्री सोनी,मंजू त्रिपाठी,ममता हटकेश्वर, एमआईसी सदस्य अजय यादव,बजरंग बंजारे,पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल,रमाशंकर बघेल,साई भास्कर, रामप्रकाश साहू,पुष्पेंद्र साहू,पंचराम साहू,,चन्द्र प्रकाश देवरस,माधव ओत्तलवार, बद्री जायसवाल,ब्रजेश साहू,अखिलेश बाजपेयी,संजय साहू,बद्री यादव,अनिल सिंह चौहान,अर्जुन सिंह,रंजीत खनूजा,पुष्पेंद्र मिश्रा,सुभाष सराफ,अजय काले राज कुमार यादव,,अनिल शुक्ला,अजय पन्त,प्रशांत पांडेय,अजय तिवारी,छोटू मोइत्रा,चित्रकान्त श्रीवास,उमेश वर्मा,सुदेश दुबे,सूर्यकांत साहू,गोवेर्धन श्रीवास्तव,सुनील पांडेय,दीपक रायचुरे, मिथलेश सेंदरी,वीरेंद्र सारथी,विनय शुक्ला,अपूर्व तिवारी,चेतनदास ,रामचन्द्र क्षत्री,दुबे सिंह कश्यप,अग्रवाल,काजू महाराज,शहज़ादा खान,जिग्नेश जैन,गणेश रजक,हरमेंद्र शुक्ला,रेखेन्द्र तिवारी,मनीष श्रीवास्तव,संदीप शुक्ला,राकेश हंस,लल्ला सोनी,भरत जुर्यनी,विक्की आहूजा, गोयल,अशोक राजवाल,अमीन मुगल‌ तथा ज़हूर अली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button