गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

शिक्षक दिवस का मनमोहक आयोजन ऑक्सफोर्ड स्कूल के द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में किया गया

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा रोड में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्योंकि अभी कोविड-19 को मद्देनजर, सभी बच्चों को विद्यालय में उपस्थित नहीं होना था इसलिए उनके लिए ऑनलाइन मोड पर कार्यक्रम रखे गए। जिसमें आयुषी वैष्णव कक्षा छठी ने नृत्य पेश किया।

Advertisement
Advertisement


काव्या सिंह कक्षा चौथी ने इंग्लिश में शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। बहुत ही सुंदर शब्दों में विस्तार से इस दिन के महत्व को बताया। तत्पश्चात राज कौशिक कक्षा ग्यारहवीं ने हिंदी में भाषण देते हुए सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर व्याख्यान करते हुए अपने विचार रखे। अनुष्का हेरोल्ड कक्षा दसवीं ने खुद की लिखी हुई कविता को बहुत ही मधुर कंठ से सभी को सुनाया और वाहवाही लूटी। लगभग 1 घंटे चले इस कार्यक्रम में सभी बच्चों और शिक्षकों ने काफी आनंद लिया।

Advertisement

ऑफलाइन मोड में विद्यालय मे काफी शिक्षक अपने बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पधारे।
वहां उन्होंने कुछ गतिविधियों में भाग लिया एवं उसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई। सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रोत्साहन के रूप में सर्टिफिकेट एवं उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर संस्था के संचालक विकास त्यागी ने सभी शिक्षकों के कर्मठता एवं लगन से से कार्य करने एवं विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए सराहा एवं प्राचार्य रचना त्यागी ने सभी शिक्षकों के शिक्षण कार्य की सराहना करते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button