अम्बिकापुर

कामयाबी उन्हें मिलती है जो बेहतर खेल के साथ मैदान में पसीना बहाते हैं – सिंह देव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा) – किसी भी क्षेत्र में कड़े मेहनत की जरूरत होती है मेहनत से ही कामयाबी हासिल किया जा सकता है। ,सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो खेल के मैदान में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पसीना बहाते हैं । अगर कामयाब हुये तो दुनिया जानेगी नाकामयाब रहे तो प्रयास करना ना छोड़े। प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती।
उपरोक्त बातें नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 28 मई को ग्राम सिरकोतगा मिनी स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले के प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा।

Advertisement


मैच का फाइनल मुकाबला ग्राम सिरकोतगा और पतराटोली सलका के दरमियान खेली गई। जिसमें सिरकोतगा के क्रिकेट टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 ओव्हर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पिछा करते हुए पतराटोली सल्का की टीम फकत 67 रन में ही आल आउट हो गई।
इस तरह से सिरकोतगा की टीम 58 रन से विजयी रही।
मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव एवं विशिष्ट अतिथियो के कर कमलों से विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद एवं ट्राफी का खिताब देकर सम्मानित किया गया वहीं उपविजेता टीम पतराटोली को नगद 15 हजार एव ट्राफी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गई । चयनित खिलाड़ियों को मैंने आफ द मैच, बेस्ट बालर का इनाम भी दिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सिंह देव ने ग्राउंड में बिजली व्यवस्था कराये जाने आश्वासन दिया। फाइनल मैच के प्रतिभागी विजेता टीम को बधाई एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं दी। मचाशीनो में ग्राम सरपंच श्रीमती सुनीता सिंह वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय उपसरपंच सत्येंद्र राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर असफाक ख़ान, शैलेश पांडेय, राम सुजान द्विवेदी, आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य गण ग्रामवासी काफी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button