Uncategorized

लाहौर में तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान में भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों के प्रति नफरत का एक और उदाहरण देखने को मिला है. लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. ये हरकत तहरीक-ए लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने की है.

Advertisement
Advertisement


लाहौर किले पर 2019 में किया गया था इस मूर्ति का अनावरण
रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने की ये तीसरी घटना
पाकिस्तान में भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों के प्रति नफरत का एक और उदाहरण देखने को मिला है. लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को एक बार फिर तोड़ा गया है. ये हरकत तहरीक-ए लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने की है. लाहौर किले पर बनी इस प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था. तब से लेकर अब तक ये तीसरी घटना है जब इस मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई है.

Advertisement


ताजा घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा और टोपी पहने एक शख्स नजर आ रहा है जो इस मूर्ति को तोड़ रहा है. मूर्ति तोड़ते वक्त ये शख्स नारे भी लगा रहा है. जब इस शख्स ने मूर्ति को तोड़ा, उस वक्त वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने इसे पकड़ लिया.

Advertisement


मूर्ति तोड़ने वाला ये शख्स तहरीक-ए लब्बैक पाकिस्तान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. घोर इस्लामिक पार्टी के तौर पर अपनी पहचान रखती है. 2015 में इस पार्टी का गठन हुआ था, जिसे इसी साल अप्रैल में प्रतिबंधित कर दिया गया.

सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह का निधन 1839 में लाहौर में हुआ था. उस वक्त लाहौर भारत का हिस्सा था. उन्हीं की याद में इस मूर्ति को लाहौर फोर्ट यानी शाही किले पर बनवाया गया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button