बिलासपुर

सीढ़ी का रेलिंग टूटा, सिम्स प्रबंधन बेपरवाह…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – सिम्स के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ी में लगा रेलिंग काफी समय से टूट गया है,जिस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।मानो उन्हें किसी घटना का इंतजार है।यहाँ रोजाना सैकड़ो मरीज जिसमे बुजुर्ग भी शामिल है अपना उपचार कराने पहुचते है,जो बचते संभलते सीढ़ी से उतर चढ़ रहे है।

Advertisement

सिम्स की हालत किसी से छिपी नही है,प्रबंधन की लचर कार्यशैली के कारण सिम्स में हमेशा अव्यवस्था बनी रहती है।जिसका खामियाजा जिले सहित दूर दराज से अपना इलाज कराने आये मरीजो को भुगतना पड़ता है।सिम्स के ग्राउंड फ्लोर से प्रथम तल में जाने के लिए बनी सीढ़ी का रेलिंग काफी समय से टूटा हुआ है,अब तो रेलिंग झूलने लगा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिम्स में रोजाना सैकड़ो मरीज अपना इलाज कराने पहुचते है साथ मे उनके परिजन भी होते है।जो खतरे के बीच सीढ़ी से उतरते और चढ़ते है।यहाँ काफी बुजुर्ग मरीज भी आते है जो बिना सहारे के नीचे से ऊपर नही चढ़ सकते, जो इस टूटी हुई रेलिंग को अपना सहारा मानकर पकड़ रहे है, जबकि उस रेलिंग को खुद सहारे की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement

सिम्स की कार्यप्रणाली कभी नही बदली, यहाँ शुरू से ही विवादो से नाता रहा है। ऐसा नही है कि प्रबंधन को इसकी जानकारी नही है,सिम्स के डॉक्टर और कर्मचारी रोजाना इसी सीढ़ी से उतरना चढ़ना करते है। बहरहाल सिम्स के इस रेलिंग को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिये ताकि कोई घटना न हो। देखिये वीडियो 👇👇

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button